22 सितंबर को कॉलेजों में रिपोर्टिंग के लिए  आवश्यक दस्तावेज (Jet and Pre Pg Reporting SKRAU BIKANER)

22 सितंबर को कॉलेजों में रिपोर्टिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज (Jet and Pre Pg Reporting SKRAU BIKANER)

22 सितंबर को कॉलेजों में रिपोर्टिंग के लिए 
 आवश्यक दस्तावेज

1. 10वीं की मूल अंक तालिका
2. 12वीं की मूल अंक तालिका
3. TC- स्थानांतरण प्रमाण पत्र
4. CC- चरित्र प्रमाण पत्र
5. माइग्रेशन सर्टिफिकेट
6. जाति प्रमाण पत्र
7. मूल निवास प्रमाण पत्र
8. आय प्रमाण पत्र
9. आधार या जन आधार कार्ड
10. 4 पासपोर्ट साइज फोटो
11. ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म
12. एडमिट कार्ड
13. जेट रिजल्ट मार्कशीट
14. कॉलेज एलॉटमेंट लेटर
15. सेल्फ डिक्लेरेशन लेटर
विशेष विद्यार्थी हेतु 
16. गैप सर्टिफिकेट
17. PH या डिफेंस सर्टिफिकेट
18. जन्म प्रणाम पत्र

ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के साथ प्रत्येक की 2_3 सेट फोटोकॉपी
Release of Admit Card for Common University Entrance Test [CUET (PG)-2022] for 05, 06 September 2022

Release of Admit Card for Common University Entrance Test [CUET (PG)-2022] for 05, 06 September 2022

The National Testing Agency (NTA) is conducting the Common University Entrance Test

[CUET (PG)-2022 in two shifts Shift 1: 10.00 A.M. to 12.00 P.M. and Shift 2: 03.00 P.M. to 5.00 P.M. through the Compute Based Test (CBT).


Candidates are also advised to be in touch with the NTA website(s) www.nta.ac.in

https://cuet.nta.nic.in/ for the lates updates on the exam.

In case any candidate faced difficulty in downloading the Admit Card for CUET (PG)-2022, he/she can contact on NTA Help Desk at 011 40759000/011 69227700 or email at cuet-pg@nta.ac.in.

कृषि विज्ञान केंद्र संगरिया ( हनुमानगढ़) द्वारा "समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन" पर 15 दिवसीय प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम हेतु आवेदन शुरू ...।

कृषि विज्ञान केंद्र संगरिया ( हनुमानगढ़) द्वारा "समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन" पर 15 दिवसीय प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम हेतु आवेदन शुरू ...।

कृषि विज्ञान केंद्र संगरिया ( हनुमानगढ़) द्वारा "समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन" पर 15 दिवसीय प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम हेतु आवेदन शुरू ...। 

!!!! पहले आओ पहले पाओ !!!
नोहर-भादरा क्षेत्र के चार कृषि सितारों का कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर में  चयन  होने पर सुथार अग्रिपोइन्ट टीम की और से  हार्दिक बधाई

नोहर-भादरा क्षेत्र के चार कृषि सितारों का कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर में चयन होने पर सुथार अग्रिपोइन्ट टीम की और से हार्दिक बधाई

नोहर-भादरा क्षेत्र के चार कृषि सितारों का कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर में चयन



कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर में सहायक आचार्य (Assistant Professor) और विषय वस्तु विशेषज्ञ (SMS) के विभिन पदों पर भर्ती पूर्ण हैं

जिस में *नोहर-भादरा क्षेत्र से पहली बार चार कृषि विशेषज्ञों का चयन हुआ हैं* जो क्षेत्र के लिए एक गौरव का विषय हैं ऐसा पहली बार हुआ है की इस क्षेत्र से एक साथ चार प्रतिभाओं का कृषि क्षेत्र में इस लेवल के पदों पर चयन हुआ है.. इन सभी प्रतिभाओं के चयन से क्षेत्र के सभी युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और सभी युवाओं को प्रेरणा मिलेगी....

क्षेत्र के चारों कृषि सितारों का विवरण निम्न प्रकार है l

1. Dr. सुनील कुमार जांगिड़ (Subject Matter Specialist, Agriculture Extension) क्षेत्र के गांव बरवाली, नोहर से किसान परिवार का रहने वाला हैं
2. श्री नितेश कुमार शर्मा (Subject Matter Specialist, Animal Science) क्षेत्र के ललाना गांव के मध्यम वर्गीय परिवार से हैं
3. Dr. रामेती जांगिड़ (Assistant Professor, Agronomy)
गांव उतरादावास, भादरा के किसान परिवार की बेटी हैं जो की क्षेत्र से प्रथम महिला कृषि प्रोफेसर बनी हैं
4. Dr. राकेश कुमार (Assistant Professor, Agronomy) जो की नोहर तहसील के थालड़का गांव से रहने वालें हैं

NEWS Update

NEWS Update

 AAO Admit card
Admission Open In JNKVV Jabalpur  and SKUASAT Srinager  J&K LAst date 26 May 2022


         




होली पर किसानों को मिला कर्जमाफी का ख़ास तोहफा, 34,788 किसानों को होगा लाभ

होली पर किसानों को मिला कर्जमाफी का ख़ास तोहफा, 34,788 किसानों को होगा लाभ

महाराष्ट्र के किसानों के हित के लिए राज्य के वित्त मंत्री अजित पवार ने बजट पेश करते हुए कई अहम फैलसे लिए हैं, जिसमें किसानों की कर्ज माफ़ी पर भी फैसला लिया गया है.
राज्य की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजित पवार (Finance Minister Ajit Pawar ) ने ख़ास बजट पेश किया है, जिसमें उन्होंने किसानों के हित लिए कई अहम फैसले लिए हैं. उनमें से ही एक फैसला किसानों की कर्ज माफ़ी का भी है. दरअसल, महाराष्ट्र के किसानों के लिए बेहद और ख़ास खबर है. आपको बता दें कि अब सभी कर्ज में डूबे किसानों की चिंताएं खत्म होंगी.

जी हाँ, महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government ) ने यह फैसला राज्य की सभी भूमि विकास बैंक से लोन प्राप्त करने वाले किसानों के लिए लिया है. जिसमें सरकार का कहना है कि उनके इस फैसले से राज्य में करीब 34,788 किसानों के 964.15 करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया जायेगा. अब किसानों को अपनी फसल के लिए लिया गया कर्ज का भुगतान सरकार द्वारा किया जायेगा.

किसानों के सुनहरे भविष्य के लिए सरकार ने कहा कि राज्य के बजट के अनुसार करीब 275 करोड़ 40 लाख रुपए की रकम का इस्तेमाल भूमि विकास बैंक कर्मचारियों के भुगतान के लिए किया जाएगा. वहीँ वित्त मंत्री अजित पवार ने बजट पेश (Budget Presented ) करते हुए बताया कि साल 2020 में उन्होंने पहले बजट में किसानों का लोन चुकाने के लिए 50,000 रुपए का इंसेंटिव देने की घोषणा की थी, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते इस राशि का वितरण नहीं हो पाया था.