संदेश

1INGK लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

India G.K. Most Important 20 Questions ( भारत सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी के 20 महत्वपूर्ण प्रशन )

Q.1. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 74 और 75 किन विषयों पर विचार करते हैं?(SSC 1999) Ans. मंत्रिपरिषद Q.2. संसदीय तंत्र में निम्नलिखित में से वास्तविक कार्यपालिका कौन है?(RRB 2005) Ans. मंत्रिपरिषद Q.3. भारत का संविधान भारत को कैसे वर्णित करता है?(SSC 2002) Ans. राज्यों का संघ Q.4. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद नई अखिल भारतीय सेवा की स्थापना का प्रावधान करता है?(UPPCS 2014) Ans. अनुच्छेद -312 Q.5. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद सभी नागरिकों के लिए समान न्याय और मुफ्त कानूनी सहायता को प्रोत्साहित करता है?(SSC 2019) Ans. अनुच्छेद -39 A Q.6. जो व्यक्ति सांसद न हो, क्या उसे मंत्री नियुक्त किया जा सकता है?(SSC 2001) Ans. हाँ, पर उसे 6 महीनों के भीतर संसद सदस्य बनना होगा Q.7. भारतीय संविधान में नागरिकता के प्रावधान कब लागू हुए?(SSC 2013) Ans. 1949 Q.8. संविधान में “मंत्रीमंडल” शब्द का एक बार प्रयोग हुआ है और यह—(BPSC 1996) Ans. अनुच्छेद -352 में है Q.9. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में नए राज्य के प्रवेश या स्थापना का प्रावधान किया गया है?(SSC 2017) Ans. अनुच्छेद 2 Q.10. 500 से अधिक देश...