Q.1. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 74 और 75 किन विषयों पर विचार करते हैं?(SSC 1999)
Ans. मंत्रिपरिषद
Q.2. संसदीय तंत्र में निम्नलिखित में से वास्तविक कार्यपालिका कौन है?(RRB 2005)
Ans. मंत्रिपरिषद
Q.3. भारत का संविधान भारत को कैसे वर्णित करता है?(SSC 2002)
Ans. राज्यों का संघ
Q.4. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद नई अखिल भारतीय सेवा की स्थापना का प्रावधान करता है?(UPPCS 2014)
Ans. अनुच्छेद -312
Q.5. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद सभी नागरिकों के लिए समान न्याय और मुफ्त कानूनी सहायता को प्रोत्साहित करता है?(SSC 2019)
Ans. अनुच्छेद -39 A
Q.6. जो व्यक्ति सांसद न हो, क्या उसे मंत्री नियुक्त किया जा सकता है?(SSC 2001)
Ans. हाँ, पर उसे 6 महीनों के भीतर संसद सदस्य बनना होगा
Q.7. भारतीय संविधान में नागरिकता के प्रावधान कब लागू हुए?(SSC 2013)
Ans. 1949
Q.8. संविधान में “मंत्रीमंडल” शब्द का एक बार प्रयोग हुआ है और यह—(BPSC 1996)
Ans. अनुच्छेद -352 में है
Q.9. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में नए राज्य के प्रवेश या स्थापना का प्रावधान किया गया है?(SSC 2017)
Ans. अनुच्छेद 2
Q.10. 500 से अधिक देशी रियासतों के भारत में विलय के लिए कौन उत्तरदायी था?(RRB 2005)
Ans. सरदार वल्लभ भाई पटेल
Q.11. स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रतिरक्षा मंत्री कौन थे?
Ans. सरदार बलदेव सिंह
Q.12. किस देश में दोहरी नागरिकता का सिद्धांत स्वीकार किया गया है?(MPPSC 2006)
Ans. सं.रा.अ.
Q.13. भारत में स्वतंत्रता के पश्चात प्रथम मंत्रिमंडल का कानून मंत्री कौन था?(JPSC 2013)
Ans. बी. आर. अम्बेडकर
Q.14. प्रथम भाषायी राज्य किसे बनाया गया था?(SSC 2015)
Ans. आन्ध्र प्रदेश
Q.15. नीति निदेशक सिद्धांतों के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन सा अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के संवर्धन से संबंधित है?(UPSC 2002)
Ans. अनुच्छेद -51
Q.16. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है?(SSC 2015)
Ans. अनुच्छेद -335
Q.17. नागरिकता (संशोधन) अधिनियम भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस भाग के अन्तर्गत आता है?(NDA 2020)
Ans. भाग- II
Q.18. भारत के संविधान का वह कौन सा अनुच्छेद है, जिसमें भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक का उल्लेख है?(SSC 2020)
Ans. अनुच्छेद -148
Q.19. संविधान का कौन सा अनुच्छेद भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के कर्तव्य को निर्धारित करता है?(MPPSC 2019)
Ans. अनुच्छेद 149
Q.20. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद विभिन्न आधारों पर किसी भी भारतीय नागरिक के साथ भेदभाव से सम्बन्धित है?(SSC 2019)
Ans. अनुच्छेद -15
सबसे तेज अपडेट के लिए ज्वाइन करे WhatsApp ग्रुप