जमुनापारी की बकरी नस्ल ( Breed of Goat - Jamanapari )

जमुनापारी बकरी


▫️ उत्पति: इटावा, आगरा, मथुरा (यूपी)

▫️ 
यह भारत में बकरी की सबसे बड़ी और सबसे राजसी नस्ल है। बकरी की सबसे लंबी नस्ल।

▫️ मांस और दूध के उद्देश्य के लिए नस्लें (दोहरे उद्देश्य)

▫️ शरीर भार- M - 50-60 किग्रा, F = 40-50 किग्रा

▫️ इस नस्‍ल का नाक कोनवेक्‍स तथा उस पर बालो का गुच्‍छा होता है जिसे रोमन नाक कहते है, तथा इसका मुख तोतापुरी होता है।

▫️ पीछे की जांघों पर बालों का गुच्छा।

▫️ उच्चतम स्तनपान अवधि बकरी।

▫️ दुग्ध औसत दैनिक उपज 1.5 से 2.0 किग्रा प्रति दिन के साथ दुग्ध उत्पादन लगभग एक ब्यात में 200 किग्रा

और नया पुराने