संयुक्त प्रवेश परीक्षा 'जेट' 14 मई को
जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यालय में सोमवार को प्रदेश के सभी कृषि विश्वविद्यालयों तथा राज. पशु विज्ञान एवं चिकित्सा विश्वविद्यालय बीकानेर में स्नातक, स्नातकोत्तर तथा पीएचडी में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 के आयोजन के लिए बैठक की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो बी आर चौधरी ने की।
बैठक की चर्चा के बाद जेट परीक्षा 14 मई को प्रदेश के विभिन्न केन्द्रों पर कराने का निर्णय किया गया। बैठक में सभी कृषि विवि के प्रतिनिधियों के अलावा कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर के संकायध्यक्ष डॉ. सीताराम कुम्हार, निदेशक छात्र कल्याण डॉ. वीरेन्द्र सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ मनमोहन सुंदरिया आदि ने भाग लिया।