नोहर-भादरा क्षेत्र के चार कृषि सितारों का कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर में चयन होने पर सुथार अग्रिपोइन्ट टीम की और से हार्दिक बधाई

नोहर-भादरा क्षेत्र के चार कृषि सितारों का कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर में चयन



कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर में सहायक आचार्य (Assistant Professor) और विषय वस्तु विशेषज्ञ (SMS) के विभिन पदों पर भर्ती पूर्ण हैं

जिस में *नोहर-भादरा क्षेत्र से पहली बार चार कृषि विशेषज्ञों का चयन हुआ हैं* जो क्षेत्र के लिए एक गौरव का विषय हैं ऐसा पहली बार हुआ है की इस क्षेत्र से एक साथ चार प्रतिभाओं का कृषि क्षेत्र में इस लेवल के पदों पर चयन हुआ है.. इन सभी प्रतिभाओं के चयन से क्षेत्र के सभी युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और सभी युवाओं को प्रेरणा मिलेगी....

क्षेत्र के चारों कृषि सितारों का विवरण निम्न प्रकार है l

1. Dr. सुनील कुमार जांगिड़ (Subject Matter Specialist, Agriculture Extension) क्षेत्र के गांव बरवाली, नोहर से किसान परिवार का रहने वाला हैं
2. श्री नितेश कुमार शर्मा (Subject Matter Specialist, Animal Science) क्षेत्र के ललाना गांव के मध्यम वर्गीय परिवार से हैं
3. Dr. रामेती जांगिड़ (Assistant Professor, Agronomy)
गांव उतरादावास, भादरा के किसान परिवार की बेटी हैं जो की क्षेत्र से प्रथम महिला कृषि प्रोफेसर बनी हैं
4. Dr. राकेश कुमार (Assistant Professor, Agronomy) जो की नोहर तहसील के थालड़का गांव से रहने वालें हैं

और नया पुराने