Commercial horticulture का 13 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम , गंगानगर (राज.)
👉🏿 आवश्यक सुचना बागवानी ( commercial horticulture) का 13 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण , 11-07-2022 PNB RSETI ( पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थान ) श्रीगंगानगर में शुरु होने जा रहा है। "बागवानी" प्रशिक्षण इच्छुक लोग सम्पर्क करे । पता -188 , G-ब्लॉक , नज़दीक सुखाडिया सर्किल , श्रीगंगानगर। (फ़ोन न. 0154-2486615, 9610481963) उम्र =18-45 वर्ष , # बी.पी.एल. परिवार , नरेगा , स्वयं सहायता समुह राजिवीका , ग़रीब व बेरोजगार परिवार से संबंधित लोगो को प्राथमिकता दी जायेगी । नोट :- केवल श्रीगंगानगर जिला के निवासी ही प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं व संस्थान द्वारा बैंक में लोन फाइल लगाकर और लोन दिलवाने में भी सहायता की जायेगी निदेशक , पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थान, श्रीगंगानगर। @sutharagripoint